हरिओम दिवाकर की रिपोर्ट
फतेहपुर।उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश द्वारा रामदरबार गेस्ट हाऊस राधानगर में लक्ष्यवेद व्यापारी सुरक्षा के नायक सम्मान समारोह में अनेक घटनाओं का खुलासा करने वाले महानायक प्रभारी कोतवाली रविन्द्र श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी शिवनगर,उमाशंकर,प्रभारी बाईपास रवि गौतम, प्रभारी रोडवेज शैलेश कुमार,प्रभारी आर टी ओ,प्रभुनाथ यादव,प्रभारी राधानगर प्रवीण सिंह, प्रभारी हरिहरगंज विजय त्रिवेदी,प्रभारी बाकरगंज अनुरुद्ध द्विवेदी,प्रभारी आबूनगर सुमित देव पाण्डेय,प्रभारी मुराइनटोला,सन्दीप तिवारी,प्रभारी कचहरी,अश्वनी सिंह, प्रभारी सदर अवधेश सिंह,प्रभारी क्राइम ब्रांच, विनोद मिश्रा,एस आई क्राइम,विपिन,जावेद,राजेश,सुनील, यादव,पंकज,अतुल त्रिपाठी, इंद्रजीत, अजय पटेल,विपिन मिश्रा, रविशंकर दूबे, को पुष्पहार पहनाकर स्वागत अभिनन्दन करते अंगवस्त्र प्रतीक चिन्ह,व प्रशस्ति पत्र भेंट करके सम्मानित किया,प्रभारी कोतवाली रविन्द्र श्रीवास्तव ने प्रशंशा व्यक्त करते कहा,समाज की हर सुरक्षा का दायित्व हम व हमारी टीम माo पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर निष्ठापूर्ण तरीके से कर रही है, संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने समस्त का आभार व्यक्त करते कहा,राष्ट नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी प्रशासन की जिम्मेदारी से कम नही है,एक दिया जलाते चलो,दिये की लौ से मशाल जलाते चलो, जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा व्यापारियों से अपील करते कहा प्रशासन के सहयोग में एक सी सी टी वी कैमरा, मुख्य मार्ग, पर अवश्य आवंटित करे,व आप कैमरे की नजर में है, बोर्ड स्थापित करे, अवसर पर मनोज साहू मनोज मिश्रा, कृष्ण कुमार तिवारी, सेराज अहमद खान, दिवाकर जायसवाल,अभिषेक रस्तोगी,अजय शुक्ला, गुरुमीत सिंह,श्रवणकुमार दीछित,माधवेन्द्र सिंह,सन्दीप श्रीवास्तव,संजय गुप्ता,अशोक गुप्ता,मंटु मिश्रा,उदय प्रताप सिंह,रज्जन गुप्ता,दिनेश तिवारी खलीफा सभासद,सहित सैकङो सम्मानित व्यापारीगण उपस्थित रहे व भारत माता की जय के गगन भेदी नारे लगाए।