भारतीय बाजार में 7,000 रुपये की रेंज में टॉप पर राज करने वाली कंपनी आईटेल (itel) ने अपने नए स्मार्टफोन itel A23 PRO को लॉन्च किया है। itel A23 PRO को जियो के साथ शानदार ऑफर में लॉन्च किया गया है। itel A23 PRO एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 4,999 रुपये है लेकिन जियो के ऑफर के साथ इस फोन को मात्र 3,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर रिलायंस डिजिटल स्टोर से हो रही है। जियो की ओर से फोन के साथ 3,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। इसके लिए पहला रिचार्ज 249 रुपये का कराना होगा। itel A23 PRO में 5 इंच की डिस्प्ले है और इसके अलावा इस फोन में 4G VoLTE भी है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि 3,899 रुपये के इस फोन को खरीदना फायदे का सौदा है या नहीं?
डिजाइन की बात करें तो यह फोन काफी हद तक itel A23 जैसा ही है। इसमें भी रिमूवेबल बैटरी है यानी इसकी बैटरी को निकाला जा सकता है। फोन के साथ बॉक्स में अलग से बैटरी मिलेगी जिसे आपको फोन में लगाना होगा। यह फोन सफायर ब्लू और लेक ब्लू कलर में मिलेगा। फोन 9.85एमएम पतला है। हाथ में फोन लेने पर यह कॉम्पैक्ट और हैंडी लगता है। डिस्प्ले में ऊपर नीचे दोनों ओर बेजल हैं। फिनिशिंग और शाइनिंग जबरदस्त है। चार्जिंग पोर्ट और हेडफोन जैक को ऊपर की ओर जगह मिली है, जबकि स्पीकर ग्रिल अदृश्य है। पावर और वॉल्यूम बटन राइट में हैं।
itel A23 PRO में 5 इंच की (फुल वाइड वीडियो ग्राफिक एरे) FWVGA डिस्प्ले है जिसे खासतौर पर वीडियो स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉलिंग और ऑनलाइन एजुकेशन के लिए डिजाइन किया गया है। डिस्प्ले के ऊपर एक स्क्रीन प्रोटेक्टर भी लगा हुआ है। रिव्यू के दौरान इस्तेमाल में डिस्प्ले हमें अच्छी लगी। अपनी कीमत में स्क्रॉलिंग, टच आदि अच्छी है। कलर्स भी ठीक-ठाक हैं। कुल मिलाकर कहें तो एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन की जैसी डिस्प्ले होनी चाहिए, वो इसमें है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में सेल्फी के लिए VGA कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट है। कैमरे के साथ ब्यूटी मोड भी है। सिंगल रियर कैमरा होने के बाद भी आईटेल के इस फोन में पोट्रेट मोड है। कैमरे के साथ कलर्स की थोड़ी कमी है लेकिन कीमत के मुताबिक इसे अच्छा कहा जाएगा।
इस फोन में 1.4GHz का SC9832E क्वॉडकोर प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में एंड्रॉयड गो (एंड्रॉयड 10) दिया गया है। एंड्रॉयड गो होने के कारण आपको गूगल गो और गो एडिशन वाले सभी हल्के एप मिलेंगे। यूट्यूब और अन्य एप्स पर आप आराम से वीडियो भी देख सकेंगे। एप स्विचिंग में कोई दिक्कत नहीं है और आप दो चार एप और टैब भी एक साथ ओपन कर सकते हैं। फोन हैंडल कर लेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम सपोर्ट है जिसके साथ 4G VoLTE/ViLTE का सपोर्ट है।वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसमें 2400mAh की बैटरी है जिसके साथ पावर सेविंग मोड भी है। बैटरी को लेकर 4जी नेटवर्क पर लगातार 9 घंटे के टॉकटाइम का दावा है। म्यूजिक प्लेबैक का दावा 22 घंटे का है। फोन में फेस अनलॉक भी है। इस फोन को अनलॉक करने के लिए इसमें आपको जियो का सिम कार्ड इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा इस फोन को आप तब ही इस्तेमाल कर पाएंगे जब इसमें एक सिम जियो का होगा। इंटरनेट आप सिर्फ जियो के सिम से ही इस्तेमाल कर पाएंगे। दूसरे सिम कार्ड का इस्तेमाल कॉलिंग, मैसेजिंग आदि के लिए कर सकते हैं। प्राइमरी सिम आपको जियो का ही रखना होगा। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर, केबल और हेडफोन मिलेगा।