शामी एम इरफ़ान की रिपोर्ट
मुम्बई । स्ट्रीट डांसर 3 डी एक सिंपल सी फिल्म डांस बेस्ड फिल्म है । इस फिल्म का प्रदर्शन शुक्रवार को सिनेमा घरों में हुआ। फिल्म ने पहले दिन रु 10.26 करोड़ रुपये की कमाई की।
यह दर्शकों के शुद्ध मनोरंजन के लिए बनी फिल्म है। इसका निर्माण भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डिसूजा ने किया है । रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के कलाकार वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभुदेवा और नोरा फतेही हैं ।
बता दें कि, ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी ’अपने पॉवरपैक डांस परफॉर्मेंस, पेप्पी गाने, 3 डी विजुअल और एक इमोशनल स्टोरीलाइन के कारण दर्शकों का मनोरंजन करने में कुछ हद तक सफल है। फिल्म का सप्ताहांत और अच्छा होने की आशा की जा सकती है ।
वनअप रिलेशंस न्यूज डेस्क