वीरेंद्र सहवाग ने मौजूदा चैंपियन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लेकर बयान बड़ा दिया. टीम के लिए आईपीएल 2021 (IPL 2021) काफी निराशाजनक रहा है. पिछले सीजन की चैंपियन इस बार प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए भी संघर्ष कर रही है. मुंबई इंडियंस की टीम के लिए आईपीएल के दूसरे फेज का सफर आसान नहीं रहा है. यूएई में आने के बाद लगातार तीन मैचों में हार का सामना किया. इसके बाद टीम ने पंजाब किंग्स पर जीत के साथ अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा. मुंबई इंडियंस के पास तीन मैच के रूप में तीन मौके हैं. अगर वह तीनों में जीत दर्ज करते हैं, तो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने का पूरा मौका उनके पास रहेगा. वीरेंद्र सहवाग हालांकि ऐसा नहीं चाहते हैं. उनका मानना है कि आईपीएल 2021 में फैंस को एक नया चैंपियन देखने का मौका मिलना चाहिए.
वीरेंद्र सहवाग देखना चाहते हैं नया चैंपियन
क्रिकबज से बातचीत करते हुए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा’ मैं नहीं चाहता कि मुंबई इंडियंस इस साल शीर्ष पर पहुंचे, एक नई टीम को क्वालीफाई करना चाहिए और हमें एक नया चैंपियन मिलना चाहिए. यह बैंगलोर, दिल्ली या पंजाब हो सकती है.’ मुंबई इंडियंस के लिए फिलहाल प्लेऑफ की राह आसान नहीं है. इसे लेकर सहवाग ने कहा, ‘मुंबई आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीम है और पलटवार करना भी जानती है लेकिन मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बचे सभी मुकाबले अपने नाम करने होंगे, तभी वह प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रहेगी. हालांकि, मुंबई के लिए आने वाले सभी मुकाबले इतने आसान नहीं रहने वाले हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘कभी-कभी आप गलतियां करते हैं जब आप जीतने के लिए बेताब होते हैं और वे गलतियां आपकी हार का कारण बनती हैं, लेकिन मुंबई के इतिहास को देखें तो यह है कि जब भी वे खुद को ऐसी स्थिति में होते कि उन्हें करो या मरो के मैच जीतने हैं तब वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाते हैं. इसलिए, अगर हम इतिहास को देखें तो हां मुंबई इंडियंस इसे फिर से दोहरा सकती है, लेकिन मैं इतिहास में ज्यादा विश्वास नहीं करता.’