नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में आज भारतीय दल ने अपना अभियान शुरू कर दिया है. भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika kumari) महिलाओं की रैंकिंग राउंड में नौवें स्थान पर रहीं. उन्होंने कुल 663 अंक जुटाए. दीपिका ने पहले हाफ में 334 और दूसरे हाफ में 329 स्कोर रहा. उन्होंने 30 बार परफेक्ट 10 स्कोर किया. दीपिका का अब अगले दौर में मुकाबला भूटान की कर्मा से होगा जिन्होंने आज अपना सर्वश्रेष्ठ 616 अंक जुटाया. वहीं पहले टॉप थ्री पोजिशन पर कोरियाई तीरंदाजों का दबदबा रहा. कोरिया की आन सान ने 680 अंक जुटाकर ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बनाया. आन सान ने लीना हेरासिमेंको का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने अटलांटा ओलंपिक 1996 में 673 का स्कोर किया था. दिलचस्प बात यह है कि रैंकिंग राउंड में टॉप-4 में आने वाली सभी तीरंदाजों ने हेरासिमेंको के रिकॉर्ड को पार किया. जंग मिन्ही (677) दूसरे और कांग झी (675) तीसरे और मैक्सिको की वेलेंसिया (674) चौथे नंबर पर रहीं. बता दें कि तीरंदाजों को अंकों के आधार पर 1 से 64 तक रैंक मिलेगी. इसके बाद टॉप रैंक वाले का 64वीं रैंक वाले से मुकाबला होगा जबकि दूसरे नंबर पर आने वाला खिलाड़ी 63वें रैंक वाले खिलाड़ी से भिड़ेगा. अंतिम 32 एलिमिनेशन दौर के मुकाबले 27 जुलाई को खेले जायेंगे.
टोक्यो ओलंपिक में आज यानि 23 जुलाई को तीरंदाजी के व्यक्तिगत पुरुषों के रैकिंग राउंड में तरुणदीप राय, अतनु दास और प्रवीण जाधव चुनौती पेश करेंगे. इसके अलावा भारत के तीन मुक्केबाज लवलीना, विकास कृष्णन और सतीश कुमार भी अपने-अपने वर्ग में राउंड ऑफ 32 का मुकाबला खेलने उतरेंगे. भारत ने इस बार अपना सबसे बड़ा दल भेजा है जिसमें 127 खिलाड़ी हैं. इस बार महिलाओं खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व भी सबसे ज्यादा हैं जिनकी संख्या 56 है.