टोक्यो ओलिंपिक-2020 में मंगलवार का दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा. आज के दिन निशानेबाजी में भारत को पदक की उम्मीद थी लेकिन उसका दामन सूखा ही रहा.
टोक्यो ओलिंपिक-2020 (Tokyo Olympics-2020) में मंगलवार का दिन भारत के लिए बेहद निराशाजनक रहा. उम्मीद थी कि आज के दिन भारत के पदकों की संख्या में इजाफा होगा और देश को मीराबाई चानू के बाद पदक मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पदक की सबसे बड़ी उम्मीद निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी विफल रही. इन दोनों के अलावा भी जो निशानेबाज उतरे थे उन्होंने भी निराश किया. भारत की पुरुष हॉकी टीम अपना तीसरा मैच जीतने में सफल रही तो वहीं मुक्केबाजी में भी भारत को जीत मिली. टेबल टेनिस में भारत का सफर खत्म हो गया.
पांचवें दिन किन-किन खेलों में भारत ने किस्मत आजमाई और क्या रहा उनका परिणाम देखिए यहां.
निशानेबाजों ने किया मायूस
दिन की शुरुआत निशानेबाजी से हुई थी. 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की दो जोड़ियां उतरी थीं. इस इवेंट में मनु और सौरभ के अलावा अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल की जोड़ी उतरी थी. अभिषेक और देसवाल की जोड़ी तो क्वलीफिकेशन-1 से आगे नहीं जा सकी लेकिन मनु और सौरभ ने क्वलीफिकेशन-1 में टॉप पर रहते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन यह दोनों इससे आगे नहीं जा सके और भारत की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. अभिषेक वर्मा और यशस्विनी की जोड़ी ने पहले दौर में 564 का स्कोर किया था और ये 17वें स्थान पर रहे थे. वहीं टॉप पोजीशन पर रहे सौरभ और मनु की जोड़ी ने 581 का स्कोर किया था. क्वालिफिकेशन के दूसरे स्टेज पर भी सौरभ और मनु से उसी प्रदर्शन की दरकार थी. लेकिन, यह जोड़ी दूसरे दौर में कुल 380 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रही और टॉप-4 में जगह बनाने से चूक गई.
इसके बाद 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में भारत की जोड़ियां रेंज पर थीं लेकिन दोनों अगले दौर में नहीं जा सकीं, दिव्यांश सिंह पंवार-इलावेनिल वालविरान की जोड़ी 626.5 का स्कोर करते हुए 12वें स्थान पर रही जबकि अंजुम मोदगिल-दीपक कुमार की जोड़ी ने 623.8 का स्कोर कर 18वां स्थान हासिल किया. शीर्ष-8 जोड़ी अगले दौर में जाती हैं.
हॉकी से मिली खुशी
भारतीय पुरुष हॉकी टीम को अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से 1-7 से हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने इस हार को पीछे छोड़ते हुए मंगलवार को स्पेन को 3-0 से मात दी. भारत के लिए दो गोल किए रूपिंदर पाल सिंह ने. उन्होंने पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक कौ गोल में बदला और फिर आखिरी क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया, भारत का खाता खोला था सिमरनजीत ने. उन्होंने 14वें मिनट में गोल किया था.
टेबल टेनिस में अचंता को मिली हार
भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में मौजूदा विजेता चीन के मा लोंग के सामने उतरे थे. भारतीय खिलाड़ी ने चीनी खिलाड़ी को दूसरे और तीसरे गेम में शानदार टक्कर दी लेकिन वह मैच नहीं जीत पाए. चीन के खिलाड़ी ने यह मैच 4-1 (11-7, 8-11, 13, 11, 11-4, 11-4) से अपने नाम किया.
बैडमिंटन में जीतकर भी बारे सात्विक-चिराग
सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग के मुकाबले में ब्रिटेन के बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-17, 21-19 से हरा दिया. ये जोड़ी हालांकि क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाई है. ऐसा इसलिए क्योंकि हर ग्रुप से दो टीमों को आगे बढ़ना है. और भारत अपने ग्रुप में ताइवान और इंडोनेशिया के बाद तीसरे नंबर पर रहा.
मुक्केबाजी में लवलिना को मिली जीत
मुक्केबाजी आज उन खेलों में से रहा जहां से भारत को खुशी मिली. महिलाओं के 69 किलोग्राम भारवर्ग में लवलिना बोरगेहन का सामना जर्मनी की अनुभवी मुक्केबाज एपेट्ज नेदिन से था. लवलिना को पहले दौर में बाय मिली थी. इस मैच में लवलिना ने शानदार खेल दिखाते हुए 3-2 से मैच अपने नाम किया और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.