अनूप दुबे की रिपोर्ट
छतरपुर
बिजावर के मेला ग्राउंड में नेहरू युवा केंद्र द्वारा एनसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है आज अलीगंज और बहारगंज के बीच मैच खेला जा रहा है नेहरू युवा केंद्र द्वारा खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलों का आयोजन करती रहती है जिसमें नगर व क्षेत्र के युवा बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं क्रिकेट मैच बिजावर क्षेत्र में लोगों का पसंदीदा खेल है जिस कारण आज मेला ग्राउंड में हो रहे मैच में बड़ी संख्या में लोग मैच देखने पहुंचे नेहरू युवा केंद्र द्वारा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार भी देती है इसके पहले भी नेहरू युवा केंद्र द्वारा खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी जैसी प्रतियोगिताएं भी करा चुकी है। अरविंद सिंह यादव के मार्गदर्शन में एन सी सी क्रिकेट टूर्नामेंट को बिजावर के मेला ग्राउंड मैदान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें खान क्रिकेट क्लब एवं एनसीसी क्रिकेट क्लब ने फाइनल मुकाबले में भाग लिया इस प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला खान क्रिकेट क्लब ने जीता इस अवसर पर मुख्य अतिथि धनंजय शुक्ला एवं गणमान्य नागरिक और पत्रकार बंधु उपस्थित रहे साथ ही बिजावर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रोहित बिंदुआ अदिति यादव उपस्थित रहे।