नई दिल्ली. भारतीय गोल्फर अजितेष संधू अक्तूबर 2018 के बाद शीर्ष 10 में शामिल होने का नतीजा हासिल करने की दौड़ में हैं। वह रविवार को पोर्श यूरोपीय ओपन के दूसरे दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर संयुक्त नौवें स्थान पर चल रहे हैं।
संधू का 36 होल के बाद कुल स्कोर दो अंडर है। टूर्नामेंट को 54 होल का कर दिया गया है और अंतिम दौर सोमवार को खेला जाना है। ग्रीन ईगल गोल्फ कोर्स में काफी खिलाड़ियों ने हालांकि अपना दूसरे दौर का खेल भी अभी पूरा नहीं किया है।
संधू संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे मैवरिक एंटक्लिफ (71-68) और मैथ्यू साउथगेट (70-69) से तीन शॉट पीछे हैं जिनका कुल स्कोर पांच अंडर है। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय शुभंकर शर्मा ने पहले दौर में छह ओवर 78 के बाद दूसरे दौर में 75 का स्कोर बनाया।