आईपीएल 2021 चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा है। क्वालीफायर में जगह बना चुकी एमएस धोनी की टीम के लिए बुरी खबर । दरअसल सीएसके (CSK) के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कुर्रन चोट लगने के कारण इस सीजन से बाहर हो गए हैं।सीएसके मैनेजमेंट की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में ये बात सामने आई है। बता दें कि सीएसके को आज पंजाब के खिलाफ इस लीग का अंतिम मुक़ाबला खेलना है।
वहीं आईपीएल की ओर से जारी आधिकारिक बयान इसकी पुष्टि करते हुए सैम कुर्रन के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है। सैम कुर्रन के रिप्लेसमेंट के तौर पर सीएसके ने वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी डोमिनिक ड्रेक्स को टीम में शामिल किया है। हालांकि डोमिनिक ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वेस्टइंडीज के लिए पदार्पण नहीं किया है, लेकिन उन्होंने घरेलु क्रिकेट के साथ-साथ सीपीएल में अपनी छाप छोड़ी है। डोमिनिक ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 25 लिस्ट ए और 19 टी20 मुक़ाबलों में हिस्सा लिया है।
माना जा रहा है कि डोमिनिक ड्रेक्स के चयन के पीछे चेन्नई सुपरकिंग्स स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का हाथ है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीपीएल में डोमिनिक ड्रेक्स जिस टीम के लिए खेलते हैं, ड्वेन ब्रावो उसके कप्तान हैं। गौरतलब है कि इस साल सीपीएल फाइनल में डोमिनिक ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन्हें मैं ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया था।