ब्यूरो रिपोर्ट
IPL 2022 का पहला क्वालीफायर मैच मंगलवार 24 मई को लीग स्टेज में पहले स्थान पर रही गुजरात और दूसरे स्थान पर रही राजस्थान के बीच खेला जाएगा। राजस्थान इस साल प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली इकलौती टीम है जिसने पहले भी आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। आईपीएल के इस अहम मुकाबले से पहले राजस्थान की टीम परेशानी में नजर आ रही है, क्योंकि टीम का सबसे बड़ा मैच विनर पिछले कुछ मैच से खराब फॉर्म से जूझ रहा है।
खराब फॉर्म से जूझ रहा ये खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ तक पहुंचाने के लिए इस सीजन में सबसे बड़ा हाथ जोस बटलर का रहा है। जोस बटलर इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी भी हैं, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में वे बिल्कुल फ्लॉप रहे हैं। उनका ये खराब प्रदर्शन क्वालीफायर मैच में टीम के लिए सबस बड़ी टेंशन साबित हो सकता है. जोस बटलर के बिना इस सीजन में राजस्थान की बल्लेबाजी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है।
अपनी फॉर्म से निराश बटलर
आईपीएल 2022 की पिछली 5 पारियों में जोस बटलर एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं।उन्होंने पिछली 5 पारियों में सिर्फ 63 रन ही बनाए हैं। पिछली 3 पारियों में तो वे 10 के स्कोर का भी पार नहीं कर सके है। जोस बटलर ने हाल ही में अपने खराब प्रदर्शन पर कहा, ‘बेशक मैं आईपीएल में अपनी फॉर्म को लेकर रोमांचित था लेकिन पिछले कुछ मैच के प्रदर्शन से निराश हूं।टूर्नामेंट के पहले हाफ में मैं अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट में से कुछ खेल रहा था और प्लेऑफ से पहले उस प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल कर रहा हूं।
ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे
जोस बटलर के लिए भले ही पिछले कुछ मुकाबले खराब रहे हो, लेकिन ऑरेंज कैप की रेस में जोस बटलर अभी भी सबसे आगे हैं।जोस बटलर ने लीग स्टेस के 14 मैचों में 48.38 की औसत और 146.96 की स्ट्राइक रेट से 629 रन बनाए हैं, जिसमें से 491 रन उन्होंने पहले 7 मैचों में ही बना लिए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए थे।