ज्योतिषाचार्य पडित कृष्ण शास्त्री
मेष:
काम से जुड़ी तकलीफ हो या असफलता दोनों ही आपका धैर्य कम नहीं होने देंगे. अपने काम के प्रति निष्ठा और लगन की वजह से आपको भले ही सफलता अभी ना मिली हो, लेकिन फिर भी काम से जुड़े कुछ ना कुछ प्रगति हासिल करने में आप कामयाब रहेंगे. अपने विचारों में और निर्णय में थोड़ा लचीलापन लाने की जरूरत है.उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें.
वृषभ:
किसी भी कार्य को मनोबल और आत्मविश्वास के साथ करेंगे तो उसमें सफलता मिलेगी. पिता की ओर से आपको लाभ मिल सकता है. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ है. सरकारी कार्यो में आर्थिक सफलता मिल सकती है.उपाय: सुंदर कांड का पाठ करें.
मिथुन:
नई योजना की शुरुआत के लिए आज अनुकूल दिन है. सरकारी लाभ तथा उच्चाधिकारियों से कार्य का उचित फल मिल सकता है. भाई-बंधुओं से हुआ मनमुटाव दूर हो सकता है. वैचारिक रूप से परिवर्तन की संभावनाएं हैं. आर्थिक विषयों में सावधानी बरतें.उपाय: बजरंग बाण का पाठ करें.
कर्क:
नकारात्मक व्यवहार से बचें. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थता का अनुभव करेंगे. निराशा और असंतोष की भावना मन में ना आने दें. वाणी पर संयम रखें. विदेश से अच्छा समाचार मिलेगा. अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहें.उपाय: हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं.
सिंह:
आज आत्मविश्वास कूटकूटकर भरा रहेगा. किसी भी कार्य को करने के लिए आप त्वरित निर्णय ले सकते हैं. पिता की ओर से लाभ होगा. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. क्रोध पर संयम रखें. सेहत का ध्यान रखें.उपाय: पुरुष हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और महिलाएं रोट का भोग लगाएं.
कन्या
अहं को अपने पर हावी ना होने दें. शारीरिक थकान और मानसिक तनाव हो सकता है. मित्रों के साथ किसी बात पर आपका मनमुटाव हो सकता है. स्वभाव में आवेश और क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी. धार्मिक कार्यों के पीछे धन खर्च हो सकता है.उपाय: शमी के पेड़ में दीपक जलाएं.
तुला:
आज का दिन शुभफलदायी है. विभिन्न क्षेत्रों से लाभ होने की संभावना है. मित्रों के साथ मिलना-जुलना और यात्रा का भी योग बन रहा है. गृहस्थ जीवन में संतान एवं जीवनसाथी से सुख की प्राप्ति होगी. धन प्राप्ति के योग हैं.उपाय: नारायण कवच का पाठ करें.
वृश्चिक:
आज का दिन शुभफलदाई है. आपके सभी कार्य बिना अवरोध के संपन्न होंगे. मान-सम्मान मिल सकता है. नौकरी, व्यवसाय में उन्नति का योग है. आरोग्य अच्छा रहेगा. धनलाभ का योग है.उपाय: ॐ हं हनुमते नमः मंत्र का पाठ करें.
धनु:
कोई भी कार्य करने में उमंग-उत्साह का अभाव हो सकता है. शारीरिक तथा मानसिक रूप से व्यग्रता और चिंताजनक समय व्यतीत होगा.उपाय: घर के दक्षिण दिशा में चौमुखा दीपक जलाएं.
मकर:
ऑफिस एवं व्यवसाय के क्षेत्र में परिस्थिति अनुकूल रहेगी. ऑफिस के कार्य आप निपुणता से कर पाएंगे. व्यावहारिक तथा सामाजिक कार्य से छोटी दूरी की यात्रा कर सकते हैं. खान-पान एवं घूमने-फिरने में अपना ध्यान रखें. आकस्मिक खर्च के योग हैं.उपाय: हनुमान बाहुक का पाठ करें.
कुंभ:
समाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. वाहन सुख प्राप्त होगा. साझेदारी से लाभ होगा. व्यावसायिक लाभ होगा. गुरुजनों की सलाह मिलेगी. रिश्तों में तालमेल बनाए रखें. छोटी यात्राएं लाभदायक रहेंगी.उपाय: ऋण मोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करें.
मीन:
आज आपका दिन शुभफलदाई है. आज आपमें दृढ मनोबल एवं आत्मविश्वास का संचार होगा. आरोग्य अच्छा रहेगा. घर में शांति और आनंद का वातावरण बना रहेगा. दैनिक कार्य अच्छी तरह से कर पाएंगे. प्रतिस्पर्धियों के सामने विजय प्राप्त होगी.उपाय: बजरंग बाण का पाठ करें.