अमित खुटें की रिपोर्ट
मस्तूरी । युवा कांग्रेस द्वारा पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है उसी क्रम में युवा कांग्रेस बिलासपुर के जिला उपाध्यक्ष अशोक राजवाल के नेतृत्व में जोंधरा चौक मस्तूरी में नरेंद्र मोदी के सलाह के अनुसार पकौड़ा तल कर शुक्रवार को मस्तूरी बाजार में पकौड़ा बेचकर युवाओं को रोजगार के रूप में प्रेरित कर अपना विरोध प्रदर्शन किये। जिसमें प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस मस्तूरी के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा यादव, मस्तूरी सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रतिनीधि अरूण खान्डेकर, युवा नेता अन्नू करियारे, विकास दुबे, विक्रम तिवारी, मीन कुमार काठले, संजू श्रीवास्तव, संजू साहू, रविन्द्र कारले, आदि शामिल हुए