हितेश साहू की रिपोर्ट,
बालात्कार करने वाले आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांजगीर चाँम्पा -जिले के अंतर्गत पामगढ़ थाना क्षेत्र के एक पिड़िता ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी राजेन्द्र बंजारे पिता बीरसिंह बंजारे उम्र 22 साल युवक ने रामसागर पारा में युवती के महिला को नहाते समय देखकर विडियों बनाकर उसका पति को जान से मारने की धमकी देता था,वहीं आरोपी के द्वारा महिला के पति को लगातार ब्लैक मेल किया जा रहा था, और पिड़िता के साथ आरोपी जबरजस्ती शारीरीक शोषण किया जा रहा था.और पिड़िता ने परेशान होकर पामगढ़ थाना में लिखित में शिकायत किया ,वहीं पामगढ़ पुलिस ने लिखित शिकायत आवेदन के आधार पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं.327/21 धारा 376,376(ढ) 506 भारतीय दण्ड विधान के तहत पंजीबद्घ किया गया,वहीं आरोपी विधिवत हिरासत में लेकर करके पुछताछ किया गया तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया ,तत्पश्चात आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया हैं,उक्त कार्यवाही में पामगढ़ थाना प्रभारी ओ पी कुर्रे ,उप निरीक्षक एस.के.शर्मा ,सउनि प्रमोद महार आर.335 ,शिवराय सागर 24 दीपक कश्यप एवं महिला आर.641 मोनिका जोगी का सराहनीय योगदान रहा हैं।