डिलेश्वर प्रसाद साहू की रिपोर्ट
धमतरी-पुलिस को लगातार चकमा देकर फरार ठगी का आरोपी संजय गुरुंग अंततः पुलिस हत्थे चढ़ गया भखारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ पति पत्नी संजय गुरुंग और गौरी बंजारे ने ग्राम हंचलपुर के प्रार्थी महादेव गजपाल,शत्रुहन साहू और दौलत साहू के बेटों को पुलिस विभाग में नौकरी लगाने की बात कहते हुए रुपये की मांग की थी.जिस पर तीनों ने नगद 3 लाख और चेक के माध्यम से 2 लाख रुपये दिए थे.वही पैसे लेने के महीनों बाद भी जब नौकरी नही लगा तो तीनों प्रार्थी ने अपने पैसे वापस मांगे लेकिन आरक्षक दंपति ने पैसे देने से आनाकानी किये.ऐसे में प्रार्थियों को ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ.जिसके बाद तीनों पीड़ित ने 23 जून 2021को भखारा थाना पहुँचकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया.वही पुलिस धारा 420,34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही थी.जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर आरोपी आरक्षक संजय गुरुंग को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है.लेकिन महिला आरक्षक फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है ।