ब्यूरो टीम
कांकेर-जिले के भानुप्रतापपुर में बलात्कार के आरोपी उपनिरीक्षक किशोर तिवारी अभी तक फरार है, उनको गिरफ्तार करवाने वाले को पांच हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा। उक्त आदेश पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने जारी किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर के अपराध क्रमांक 96/2021 धारा 376 (डी), 506, 34 भादवि, 3 (2), व्ही एससी/एसटी एक्ट, 04, 06 पॉक्सो एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी उपनिरिक्षिक किशोर तिवारी द्वारा अपने अन्य 02 साथियों के साथ प्रार्थिया नाबालिग पीडि़ता के साथ प्रकरण के आरोपियों द्वारा बलात्कार कर जान से मारने की धमकी दिया गया है। आरोपी घटना बाद रिपोर्ट दिनांक 04 अप्रेल 2021 से सकुनत से फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है, किन्तु अथक प्रयास के उपरांत भी फरार आरोपी का कोई पता नहीं चला है। पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80 (ए) में निहित प्रावधानों के तहत आदेश जारी किया है।
शर्मनाक:- जब रक्षक बन जाये भक्षक.. कांकेर के सब इंस्पेक्टर की करस्तानी
https://nayabharatdarpan.com/शर्मनाक-जब-रक्षक-बन-जाये-भ/