शेखर की रिपोर्ट
समाहरणालय से उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने डायन कुप्रथा उन्मूलन के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर मंगलवार को रवाना किया। जागरूकता रथ जिले के कसमार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगी। इस अवर पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जेएसएलपीएस की डीपीएम अनिता केरकेट्टा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर मिश्रा आदि उपस्थित थे। मौके पर अपने संबोधन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि इस जागरूकत अभियान का मुख्य उद्देश्य आडियो – विजुअल, नुक्कड़ नाटक आदि माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बताना कि डायन एक कुप्रथा है। यह एक सामाजिक कुरिती है, एक अपराध है। इससे लोग दूर रहें। डायन नहीं होती है। यह समाज द्वारा रचा गया एक स्वांग मात्र हैं। सभी का सम्मान के साथ अपना जीवन जीने का अधिकार है।उल्लेखनीय हो कि, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गरीमा परियोजना की शुरूआत की गई है। जिसके तहत इन कुरीतियों के विरूद्ध विभिन्न माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस योजना के तहत जिले के कसमार प्रखंड को चिन्हित किया गया है। जागरूकता अभियान पूरे माह संबंधित प्रखंड में संचालित होगा। पूरे अभियान में जागरूकता रथ, जेएसएलपीएस की दीदीओ द्वारा जागरूकता रैली, बैठक/ कार्यशाला आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।