नीतीश कुमार की रिपोर्ट
पटना– पालीगंज खिरीमोड थाना क्षेत्र के महुअरी गांव एवं हाजीपुर में राज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थियों ने धूम-धाम से भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के तैलचित्र के समक्ष केक काटकर बड़ी हर्षोउल्लास के साथ उनके जन्मदिन पर मनाया शिक्षक दिवस, तथा विद्यार्थियों ने इस अवसर पर अपने शिक्षको को केक से मुंह मीठा करायाकर शिक्षक दिवस की बधाई दी और उनसे आर्शीवाद लिए l इस मौक़े इस संस्थान के प्रिंसिपल रंजन सर ने अपने विद्यार्थियों से शिक्षक दिवस मानने का उद्देश्य अपने छात्रों को बताया l उन्होंने कहा की भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितम्बर 1988 को हुआ था, वे एक विद्वान शिक्षक थे इस मौक़े पर संस्थान के डाइरेक्टर रंजन सर प्रिंसिपल मंटू सर योगी शिक्षक मनीष कुमार इंदू सिंह सुबोध वर्मा अनु शर्मा मनोज कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे