निकुंज गर्ग की रिपोर्ट
भारत विकास परिषद पलवल ने पंचवटी धाम पलवल और श्यामनगर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर के प्रांगण में रामा और श्यामा तुलसी के लगभग 500 पौधों का वितरण किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद् पलवल के प्रधान डा. जे पी पाराशर ने की और कुशल संचालन परिषद् की महिला संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। पंचवटी धाम के महामण्डलेश्वर 1008 श्री कामता दास जी महाराज ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि तुलसी एक असाध्य पौधा है। यह वातावरण को शुद्ध करने तथा मानव को कई बीमारियों से बचाने के काम भी आता है। महामण्डलेश्वर श्री ऋषि दास जी और विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद पलवल के वरिष्ठ सदस्य और प्रांत अधिकारी अनिल मोहन मंगला ने बताया- “तुलसी को देवी के रूप में पूजा जाता है। इसके अलावा शास्त्रों में माना गया है कि घर के आंगन में या जहाँ भी तुलसी का पौधा लगा हो, वह आंगन या स्थान पवित्र व रोग मुक्त होता है। इसके अलावा आस-पास की बुरी शक्तियों का प्रभाव नहीं पड़ता। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक रवि शर्मा, डा. ललित, भगवत स्वरुप सिंगला, पर्यावरणविद् पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, सतीश कोशिश ,स्वतंत्र गोयल,शैलेन्द्र गौड़, हेमचन्द मंगला, शशी मंगला, आर्यवीर लाँयन विकास मित्तल,नेत्रपाल, राहुल गुप्ता, समाज सेविका आदि नें उपस्थित थें।