राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
जयपुर। एक निजि अस्पताल कर्मी द्वारा एक वरिष्ठ पत्रकार जनतंत्र की आवाज अखबार के संपादक श्री गोपाल जी गुप्ता के साथ कथित मारपीट करने व प्रेस आई डी कार्ड फाडकर प्रतिष्ठा को कथित रूप से धूमिल करने की घटना प्रकाश में आई है।
जयपुर के अखबार जनतंत्र की आवाज के संपादक वरिष्ठ पत्रकार श्री गोपाल जी गुप्ता द्वारा प्रेषित स्व लिखित खबर व वाट्स ऐप मैसेज के मुताबिक 27 मई 2020 को एक अस्पताल मणिपाल होस्पिटल में पत्रकार श्री गोपाल जी गुप्ता के साथ कथित मारपीट व प्रेस आई डी फाडने की कथित घटना बताई गई है। अब सच्चाई क्या है ये जांच का विषय है। लेकिन गोपाल जी गुप्ता द्वारा प्रेषित वाट्स ऐप मैसेज और उनके द्वारा लिखित खबर पर पृथम दृष्टया एकबारगी निष्पक्षतापूर्वक परंपरानुसार विश्वास किया जाए तो ये एक बहुत बडा अन्याय है कि एक अखबार के संपादक वरिष्ठ पत्रकार को एक राज्य की राजधानी में राज्य के सर्वोच्च सत्ता प्रतिष्ठान और सत्ताधीशों की नाक के नीचे इस प्रकार कथित रूप से पीटा जाना, कथित प्रेस आई डी फाडकर पत्रकारिता में बाधा उत्पन्न करके एक वरिष्ठ पत्रकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने और लोकतंत्र पत्रकारिता और न्याय को यों कथित मनमर्जी द्वारा बाधित किया जाए और धमकाया जाए और राजस्थान का सर्वोच्च सत्ता प्रतिष्ठान परंपरानुसार फौरी कार्रवाई न करके घटना का कोई संग्यान ही न ले और पीडित पत्रकार के पक्ष में न्याय दिलाने का कोई स्टेटमेंट न देवे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के कुछ पत्रकारों में कानाफूसी है आपसी निजी चर्चा है कि राजस्थान के ओनरेबल सम्माननीय सीएम महोदय माननीय डिप्टी सीएम महोदय और माननीय सभी वरिष्ठ मंत्रियों को तत्काल घटना का संग्यान लेकर पीडित पत्रकार श्री गोपाल जी गुप्ता के पक्ष में बयान देकर शीघ्र न्याय का आश्वासन देना चाहिए और शीघ्र न्याय सुनिश्चित करना चाहिए और पीडित पत्रकार श्री गोपाल जी गुप्ता को राजस्थान सरकार द्वारा सम्मान पत्र और ईमानदारीपूर्वक न्यायपूर्वक पर्याप्त आर्थिक मुआवजा दिया जाना चाहिए। यहां ये भी उल्लेखनीय है कि उक्त मामले में पुलिस स्टेशन विद्याधर नगर में एफ आई आर नंबर 0163/2020 दर्ज कर ली ग ई है । जांच विद्याधर नगर पुलिस स्टेशन के माननीय सम्माननीय एएस आई महोदय श्री मदन सिंह जी को दी गई है ।