सुरेन्द्र प्रसाद की रिपोर्ट
लुधियाना। Covid-19 की वजह से हम ड्राईवर भाईओं और वीकल गाड़ी मालिकों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब है।
इस संबंध में प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में पंजाब के वाहन चालकों ने कहा कि , इस कोविड-19 महामारी के चलते और लॉकडाउन होने की वजह से पर्यटन उद्योग बिल्कुल बंद हो चुका है और हम परिवार सहित हम सभी ड्राईवर भाई भुखमरी की कगार पर हैं। कोई सरकारी ड्राईवर आयोग व नियम कानून के न होने के कारण हम ड्राईवर भाई जिस ट्रैवल एजेंसी और ट्रांसपोर्टर के पास बहुत ही कम सेलरी में काम करते थे उन्होँने हम चालकों का जमकर शोषण किया।अब लॉकडाउन होने से हमारी नौकरी पर संकट आ गया है।इस वजह से हमें अपने परिवार का पालन पोषण करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महोदय पहले की केन्द्र सरकारों ने हम सारथी भाईओं की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया वहीं हम सारथी पिछ्ले 8 वर्षों से राष्ट्रीय ड्राईवर आयोग के गठन की मांग कर रहे हैं पर केन्द्र सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। महोदय जी जिस तरह दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल जी की तरफ से ड्राइवर भाइयो को 5000/- कि आर्थिक मदद कर रहे है वैसे ही देश के हर राज्य सरकार को आदेश प्रदान करें कि वो भी चालकों कि आर्थिक मदद करें ।
प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में कहा गया है कि, ट्रैवल एजेंसी और ट्रांसपोर्टर के शोषण की वजह से हम कुछ ड्राईवर भाईओं ने बैंक से कर्ज लेकर अपना वाहन खरीद के अपना रोजगार करने की कोशिश की तो हमारी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से सरकारी बैंक हमें लोन नहीं देते और निजी बैंक ज्यादा ब्याज लगा कर हमारा शोषण करते हैं।अपना वाहन लेने के बाद हमें कम किराए की वजह से इन ट्रैवल एजेंसी और ट्रांसपोर्टर के द्वारा शोषण का शिकार होना पड़ता है। महोदय कोरोना महामारी के चलते अन्तर्राष्ट्रिय बाज़ार में जो कच्चे तेल के भाव कम हुए हैं उसका फायदा हम लोगों तक भी पहुंचाने की कृपा करें।
पत्र में आगे निवेदन किया गया है कि , माननीय प्रधानमंत्री जी आपने हमेशा से इस देश में अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हित की बात की है और हम ड्राईवर भाई आपसे आशा करते हैं कि आप हमारा ध्यान रखेंगे। महोदय लॉकडाउन होने की वजह से हमें अब आने वाले समय में भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
सुविधाएँ प्रदान करने की मांग
(1) गाड़ियों की EMI 31 दिसम्बर 2020 तक स्थगित या माफ करे,एवं EMI पर कोई अतिरिक्त ब्याज ना लगाया जाये ऐसा आदेश जारी करें।
(2) गाड़ी के सभी कागजात जैसे की टैक्स,फिटनेस,परमिट,इंश्योरेंस,लाईसेंस 31 दिसम्बर 2021 तक वैध किये जायें।
(3) इंश्योरेंस कंपनी इस अवधि में दुर्घटनाग्रस्त किसी भी वाहन का दावा निरस्त ना करे क्यौंकि इस अवधि में किसी वाहन का टैक्स,परमिट,लाईसेंस,इंश्योरेंस को जारी होने में समय लग सकता है।
(4) निकट भविष्य में पर्यटक देश में नहीं आने वाले इसलिए हम ड्राईवर भाईओं को बैंक से बिना ब्याज के लोन की व्यवस्था की जाये ताकि हम अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।
(5) व्यवसायिक ड्राइवरों के बच्चो की 2020-21 की स्कूल फीस पुर्ण रूप से माफ की जाये।
(6) हम ड्राईवर भाईओं को स्वरोजगार में वाहन खरीदने के लिए सरकारी बैंकों से लोन उपलब्ध कराया जाये।
(7) हमारे समस्त ड्राईवर परिवार आपका
आभारी रहेगा। आपकी अति कृपा होगी।
प्रधानमंत्री को प्रेषित पत्र की प्रतिलिपि इनको भी
1.परिवहन मंत्री ( माननीय नितिन गढ़करी ) भारत सरकार
2.मुख्यमंत्री ( माननीय अमनिंदर सिंह ) पंजाब सरकार
(सभी ड्राइवर कल्याण संघ , लुधियाना पंजाब भारत
सुरिंदर प्रसाद, 9023817901)