विकास कुमार की रिपोर्ट
लुधियाना। मॉडल टाउन इलाके में एक घर में 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। वह एक मोबाइल टेलीकॉम कंपनी में काम करती थी। उसे 15 दिन पहले खांसी, बुखार व जुकाम की शिकायत हुई। वह अब्दुलापुर बस्ती से किसी क्लीनिक से दवा ले रही थी। उक्त युवती की मौत की जैसे ही सेहत विभाग को सूचना मिली, तो सिविल अस्पताल से एक टीम मॉडल टाउन गई। उन्होंने शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया है और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसर युवती के पिता को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और उससे मृतका से संबंधित जानकारी ली जा रही है। वहीं काकोवाल रोड के रहने वाले 49 वर्षीय व्यक्ति को बुधवार सुबह सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया था। वीरवार को उसने दम तोड़ दिया। मौत से पहले उसके सैंपल लिए गए थे।
महानगर में छह दिन के बाद शुक्रवार को कोरोना वायरस का नया मामला सामने आया है। अब डीएमओ की बेटी बीडीपीओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जब से डीएमओ पॉजीटिव आई थी, उनकी यह बेटी घर पर ही थी। 17 अप्रैल को डीएमओ पॉजिटिव आई थी। डीएमओ दिवंगत एसीपी के संपर्क में आई थीं। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि डीएमओ की बेटी बीडीपीओ को सिविल अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि बीडीपीओ घर में ही थी, उनके साथ किसी दूसरे व्यक्ति का संपर्क नहीं हुआ है।
चार मरीज कोरोना को दे चुके हैं मात
महानगर के चार मरीज अब तक कोरोना को मात दे चुके हैं। सीएमसीएच में भर्ती जालंधर की एक महिला भी कोरोना से जंग जीत कर घर चली गई। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1267 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से केवल 19 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इसमें से 16 सैंपल लुधियाना के थे, जबकि बाकी दूसरे जिलों के मरीजों के थे।
41 लोगों को होम किया क्वारंटाइन
सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि वीरवार को भी सेहत विभाग की रैपिड रिस्पांस टीमों ने विभिन्न इलाकों में जाकर स्क्रीनिंग की। उन्होंने बताया कि 41 टीमों ने 83 लोगों की स्क्रीनिंग की। जिसमें से 41 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया।
हॉट स्पाट इलाकों में स्क्रीनिंग जारी
सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि वीरवार को अमरपुरा में 541 घरों में 3158 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जबकि गांव चौंकीमान में 39 घरों में 185 लोगों की स्क्रीनिंग हुई। गांव गुड़े में 42 घरों में 261 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए।