विकास की रिपोर्ट
लुधियाना । घर से बिल्कुल भी बाहर न निकलें। क्योंकि कर्फ्यू लगा है। अगर आप घर से बाहर आएंगे तो पुलिस आप पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है। लुधियाना में कर्फ्यू तोड़ने पर कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।फिलहाल कर्फ्यू में किसी प्रकार की कोई ढील नहीं दी जाएगी। सरकार की ओर से कहा गया है कि जरूरमंद चीजों की सप्लाई डोर टू डोर की जाएगी।
डीसी एवं पुलिस कमिश्नर खुद सेफ सिटी कार्यालय में बैठ कर इन कैमरों के जरिये शहर पर निगाह बनाए हुए हैं। इन कैमरों के जरियेे हर हलचल की मॉनिटरिंग की जा रही है। कहीं भी होने वाली हलचल पर संंबंधित एरिया के इंचार्ज को अपडेट किया जा रहा है।
शहर में चल रहे सभी विकास कार्यों पर लगी ब्रेक
कोरोना की महामारी को रोकने के लिए शहर में लगे कर्फ्यू के चलते विभिन्न स्थानों पर चल रहे विकास कार्यों पर ब्रेक लग गई है। जिसकी वजह से सभी प्रोजेक्ट के पूर्ण होने में देरी हो सकती है। स्मार्ट सिटी, नेशनल हाईवे समेत सभी प्रोजेक्ट में काम रूक गया है।
सुबह-सुबह दुकादारों ने दुकानें खोलीं व उसके बाद बंद कर दीं।
सब्जी मंडी में गंदगी का अंबार, आढ़ती लाचार
बहादुर के रोड स्थित नई फल सब्जी मंडी में गंदगी एवं कीचड़ का आलम है। जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। इससे ग्राहक एवं काम करने वाले लोगों आढ़तियों को भी दिक्कत आ रही है। निगम की ओर से सफाई के इंतजाम पुख्ता नहीं हैं।
कर्फ्यू के दौरान बच्चे गलियों में क्रिकेट खेलते नजर आए।
कर्फ्यू पास के लिए प्रशासन ने जारी की ईमेल आईडी
प्रशासन की ओर से कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह की मंजूरी और मूवमेंट के लिए अनुमति लेने संबंधी ई मेल आईडी जारी की गई है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए [email protected] पर मेल कर अनुमति ली जा सकती है।