राकेश और विकास की रिपोर्ट
अमृतसर, लुधियाना । पंजाब में कोरोना का कहर जारी है। गुरुवार को अमृतसर और लुधियाना में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। लुधियाना में इस बीमारी से जान गंवाने वाले में आरपीएफ का जवान शामिल है। वहीं अमृतसर में 65 वर्षीय महिला को वायरस ने अपना शिकार बनाया है। इन दोनों को मिलाकर अब तक राज्य में 42 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश के कई जिलों में नए पॉजिटिव मामले भी दर्ज किए गए हैं। उधर, पंजाब में कोरोना के गुरुवार को 19 नए मामले सामने आए, जबकि 28 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पाकर घर लौटे। इन मामलों में अमृतसर से सात, होशियारपुर से चार, जालंधर व संगरूर से तीन-तीन और रोपड़ व मोहाली से एक-एक मामला सामने आया है। इनमें 12 मरीज पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए हैं और सात नए मरीज हैं, जिनमें से एक विदेश से लौटा है। बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को ठीक हुए मरीजों में जालंधर से 13, अमृतसर से नौ और गुरदासपुर व संगरूर से तीन-तीन मरीज शामिल हैं। कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से पंजाब में अब तक कुल 2158 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 1946 ठीक हुए हैं, 42 की मौत हुई है और इस समय 172 सक्रिय मामले हैं अर्थात उपचाररत हैं। वहीं अमृतसर में गुरुवार को गुरु नानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना पॉजिटिव एक औरत ने इलाज दौरान दम तोड़ दिया। जिला में अब कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या सात हो गई है। इसी बीच, लुधियाना स्थित सीएमसी अस्पताल में गुरुवार को जालंधर के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जालंधर के करोल बाग निवासी आरपीएफ के जवान मनीश कुमार ने गुरुवार को लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह 20 मई से निमोनिया की शिकायत के कारण अस्पताल में उपचाराधीन था।