शशांक तिवारी की रिपोर्ट
चंडीगढ़। जैसा कि हम सबको पता है आज 1 मई है।और अब लॉक डाउन -2 में 2 दिन बचे हैं।पर स्थित अभी इतनी ठीक नही हुई है। लॉक डाउन जैसा उपाय कोरोना महामारी के ऊपर एक मजबूत प्रहार है।अगर भारत में लॉक डाउन सही समय पर नही हुआ होता तो यहां आज लाखो लोग इसके शिकार हो गए होते जिसके ताज़ा उदाहरण अमेरिका इटली आदि जैसे देश है।ऐसा कहना है शहीद फेरुमान अकाली दल के अध्यक्ष और भारत साधु समाज के जनरल सेक्रेटरी महंत जसबीर दास जी का। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि अभी कोरोना जैसी महामारी से हमारा देश जंग लड़ रहा है और हम इस जंग में लगातार जीत हासिल कर रहे हैं। पूरी तरह जीतने के लिए सरकार से लॉक डाउन को आगे बढ़ाने की अपील की है।
कोरोना से जंग में सब साथ खड़े हैं
महंत जसबीर दास ने कहा कि कोरोना से जंग में हम सब सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाये खड़े हैं।हमे देश हित सर्वोपरि है।इसके आगे कहते हुए उन्होंने कहा कि लॉक डाउन को कुछ छूट के साथ आगे बढ़ाना चाहिए।उन्होंने कहा जैसे इलेक्ट्रॉनिक शॉप, प्लम्बर,किराने, सब्जी ,आदि में छूट के साथ लॉक डाउन को आगे बढ़ा चाहिए।
दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को वापस लाने की अपील
महंत जसबीर दास ने कहा कि हमारे प्रदेश के जो लोग दूसरे प्रदेशों में हैं उनको उचित साधनों द्वारा प्रदेश में वापस लाया जाए तथा पहले उन्हें 14 दिन तक क्वारन्टीन किया जाए।उसके बाद की स्थिति देखकर उनको उनके घर भेजा जाए।उन्होंने कहा हमें हर तरह से लोगों की मदद करने को आगे आना चाहिए।इसके साथ ही लोगों से लॉक डाउन के नियमो का पालन करने की अपील के साथ ही उन लोगों का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा किया जो आज इस कोरोना जैसी खतरनाक महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना रात दिन एक करके लोगो को सुरक्षित करने में मदद कर रहे हैं।