नया भारत दर्पण ब्यूरो
चंडीगढ़। जहां एक कोरोना महामारी से पूरा देश जंग लड़ रहा है। वहीं लोगों को इस महामारी से दो-दो हाथ करने के लिए जहां डॉक्टर ,नर्स , लैब टेक्नीशियन तथा पैरामेडिकल स्टाफ,पुलिस विभाग अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर दिन-रात कोरोना से जंग में जुटे हैं।
उसी तरह सफाई कर्मचारी भी अपनी व अपने परिवार की चिंता न करते हुए दिन रात एक करके कोरोना से लोगो को बचाने के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह डटे हुए हैं।
यह प्रेम-निष्ठा भाव पूर्ण विचार “शहीद फेरुमान अकाली दल” के अध्यक्ष जसबीर दास तथा हिंग लाज सेना पंजाब की महिला विंग की अध्यक्ष महंत भवनीत ने व्यक्त किए, वे न्यू सब्जी एवं फल मंडी फेस 11 में सफाई कर्मचारियों को राशन वितरित करने आए हुए थे।
ज्ञात हो कि महंत जसबीर दास आपदा सहयोग हेतु लाक डाउन में पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में तन मन धन से जुटे हुए हैं। राहत कार्यों में इनके योगदान की चर्चा पंजाब के जनमानस में है।
इस संकट में लोगो की सेवा करना पुण्य है
इस संकट में लोगो की सेवा करना पुण्य है।उन्होंने लोगों से यह भी अपील की जो लोग जैसे जो मदद हो जो आपकी मदद चाहता हो उनकी मदद करें।और पुण्य का भागीदार बनें।आज इस मुश्किल दौर में हमे लोगों की मदद करने को आगे आना चाहिए।
लॉक डाउन में नियमों का पालन करें
महंत जसबीर दास ने कहा कि हमें सरकार व डॉक्टरो व अन्य लोगों द्वारा लॉक डाउन में बनाए गए नियमों का पालन करना चाहिए। इस जंग में अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात इस जंग में हमारे देश की सेवा में लगे हुए हैं उनका सम्मान करना चाहिए।
इससे पहले भी महंत जसबीर दास जी कई लंगर व राशन बांट कर लोंगो की मदद करने में आगे आए हैं।इस अवसर पर पुलिस चौकी औधोगिक इंचार्ज बलजिंद्र सिंह मंद,जगदीश सिंह गिल,पंडित दिनेश भट्ट,जगतार सिंह,प्रितपाल सिंह बासी, हैरी गिल,अनिल कुमार,समाज सेवी जसबीर सिंह जस्सी भी इनका साथ देते रहे हैं।