विकास कुमार की रिपोर्ट
लुधियाना । खन्ना के करीबी गांव कोटला बडला में एक धार्मिक स्थान के मुखी की तरफ से अपने ही भतीजे की पत्नी के साथ जबरदस्ती दो बार दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंधी पीड़िता के बयानों के आधार पर उसके चाचा ससुर कथित आरोपी बलविंदर सिंह जोकि गुरद्वारा नानकसर ठाठ का मुखी है, के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उसे साथ ही गिरफ्तार कर लिया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी शादी 3 साल पहले हुई थी और उसके पास एक बच्चा भी है। इन दिनों में भी वह गर्भवती है। उसका चाचा ससुर कथित बलविंदर सिंह गुरद्वारा नानकसर ठाठ का मुखी है। जिस कारण उसका पति उनके समेत गुरूद्वारा साहिब में ही रहते हैं। उसका पति गांव में जमींदार के पास काम करता है। जब उसका पति जमींदार के पास काम पर गया हुआ था तो बाद में उसे कमरे में अकेली देखकर कथित आरोपी ने अंदर आकर जबरदस्ती उससे 2 बार दुष्कर्म किया।
इसके बाद जब उसने पति को घर आने पर तथा परिवार के लोगों को कथित आरोपी की करतूत के बारे में बताया तो कथित आरोपी ने उससे मारपीट भी की। जिस उपरांत उसने पुलिस के पास बयान दर्ज कराकर केस दर्ज कराया।