विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर डीसी ऑफिस में बनाए गए सुविधा केंद्र के बाहर सेहत विभाग की टीम तैनात कर दी गई है। जो सुविधा केंद्र में प्रवेश करने से पहले लोगों के कोरोना टेस्ट करेगी। रैपिड टेस्ट के तहत दिए जा रहे सैंपल की रिपोर्ट भी कुछ समय बाद जारी कर दी जाएगी।इसी तरह ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने से पहले भी अब लोगों को अपना काेरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। डीसी घनश्याम थोरी के आदेशों पर बुधवार को प्रशासनिक कांप्लेक्स में सेहत विभाग की दो टीमें तैनात की गई। एक टीम सुविधा सेंटर तथा दूसरी टीम ड्राइविंग लाइसेंस केंद्र के बाहर तैनात की गई है।
पहले दिन डीसी ऑफिस में काम करवाने पहुंचे लोगों को जिला प्रशासन द्वारा अचानक से जारी किए गए इन आदेशों के कारण भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। कारण एक तो लंबी कतार ऊपर से अकेले-अकेले आवेदनकर्ता का कोरोना टैस्ट करने के दौरान लगने वाले समय तथा गर्मी के कारण कई लोग वहां से काम करवाए बगैर ही वापस लौट गए।