विशाल भगत की रिपोर्ट
नंगल- बीते 32 वर्षों से लगातार साइकिल पर विभिन्न देवी देवताओं के दर्शनों को जाने वाले बठिंडा निवासी राजिंद्र गुप्ता माता नैना के दरवार को जाते समय कुछ समय के लिए विश्राम हेतु नंगल में रूके।यहां पत्रकारों से बात करते राजिंद्र गुप्ता ने कहा कि वह आज तक माता वैष्णू देवी,अमरनाथ, मांउट आबू, द्वारका, बृंदावन इत्यादि सहित साइकिल पर ही 5 लाख 70 हजार किलो मीटर से भी अधिक की यात्रा कर चुके है।
उन्होंने कहा कि वह बीते 32 वर्षों से लगातार साइकिल यात्रा कर रहे है और यहां भी वह जाते है लोगों का भरपूर प्यार व स्नेह उन्हें मिलता है।उन्होने कहा कि यह सब माता रानी के अशीर्वाद से ही संभव हो रहा है और यहां से भी वह गुजरते है तो श्रद्वालू लोग उन्हे खाना, चाय नाशता के अलावा यथाशक्ति जेब खर्च भी दे देते है। नंगल पंहुचने पर आम आदमी पार्टी के विधान सभा क्षेत्र श्री आंनदपुर साहिब के प्रभारी संजीव राणा ने सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।