विक्की की रिपोर्ट
लुधियानाः पंजाब सरकार साइकिल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए लुधियाना के पास एक हाईटेक साइकिल वैली स्थापित करने जा रही है। इसकी जिम्मेदारी पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल एक्सपोर्ट कार्पोरेशन को दी गई है। इस वैली को स्थापित करने के लिए धनासू गांव के पास 380 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस प्रोजैक्ट को कामयाब करने के लिए 100 एकड़ जमीन हीरो साइकिल लिमिटेड को दी है और साइकिल बनाने वाली बड़ी कंपनियों को अपने यूनिट स्थापित करने के लिए निमंत्रण दिया है। पंजाब शुरूसे ही साइकिल इंडस्ट्री के लिए जाना जाता है। लेकिन कैप्टन अमरेन्द्र सिंह अब इसे नई दिशा देना चाहते हैं, ताकि साइकिल वैली में बनने वाले हाइटैक साइकिल का एक्सपोर्ट किया जा सके। सरकारी सूत्रों का कहना है कि साइकिल वैली में छोटे-छोटे और उद्योग भी लगाए जाएंगे। इस वैली में रोड वर्क रोड नैटवर्क स्थापित किया जा रहा है और जल्द ही वहां दूसरा बुनियादी ढांचा भी स्थापित कर दिया जाएगा।
मीडियम, स्मॉल उद्योगों के लिए मार्केटिंग सैल स्थापित
मीडियम, स्मॉल तथा माइक्रो औद्योगिक इकाइयों को मार्केटिंग की सहूलत देने के लिए पंजाब सरकार एक डेडिकेटेड मार्केटिंग सैल स्थापित कर रही है। यह मार्केट सैल इन इकाइयों को अपने-अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए मदद करेगा और इसे इंद्र कुमार गुजराल पंजाब टैक्नीकल यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा पंजाब सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है। और यहां एक ही आॅफिस में जाकर लोग अपनी औद्योगिक इकाई लगाने की प्रोपोजल वहां दे सकते हैं और एक ही विंडो पर उनके सारे काम हो जाते हैं और पिछले तीन सालों में सरकार को 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।