राजेश कुमार की रिपोर्ट
चंडीगढ./पंचकूला। आज समाज का हर वर्ग व नागरिक इस कानून के खिलाफ सड़कों पर है। जनता की भावना को दरकिनार कर मोदी सरकार इसे हर हाल में लागू करना चाहती है जिस कारण आज देश में अस्थिरता का माहौल है। आज चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में कांग्रेस कॉलोनी सेल की बैठक हुई। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारा संविधान धर्म के आधार पर किसी को नागरिकता देने का हक नहीं देता है। उसी संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए बीजेपी सरकार नागरिकता संशोधन एक्ट को लाई। इस कानून के तहत एक धर्म को निकाल कर अन्य को नागरिकता देना संविधान की मूल भवन के साथ खिलवाड़ है जिसे स्वीकारा नहीं जा सकता है। अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि चंडीगढ़ कांग्रेस कॉलोनी सेल की आज मीटिंग में कालोनी के लोगों की समस्यों को देख लगता है कि देश का हर वर्ग दुखी है। कालोनी सेल के चेयरमैन मुकेश राय ने कहा कि उन्हें मिले इस पद की ईमानदारी व मेहनत से निभाउंगा व कांग्रेस की विचारधारा व नीतियों को घर-घर पहुंचने का काम करेंगे।
इस मीटिंग में वरिष्ठ नेता शशिशंकर तिवारी व महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मीटिंगों में उपस्थित नेताओं में विनोद शर्मा, कृष्ण चौधरी, जगदीश, दिलावर आदि मौजूद थे।