राकेश की रिपोर्ट
अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने कोरोना वायरस‘कोविड-19’ के मद्देनजर अपने सभी गुरुद्वारों के प्रबंधकों को निर्देश दिया है कि कर्मचारियों को जरुरत अनुसार मगर कम संख्या में हाजिर रखा जाए। एसजीपीसी के मुख्य सचिव डॉ रुप सिंह ने शुक्रवार को गुरुद्वारा प्रबंधकों को पत्र जारी कर कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सचेत रहें और दैनिक जरुरतों के अनुसार मगर कम संख्या में ही कर्मचारियों को गुरुद्वारों में उपस्थित रखा जाए। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारों के प्रबंधक, ग्रंथी सिंह, रागी सिंह, एकाउंटेट, कैशियर और अन्य जरुरी लेकिन कम से कम स्टाफ की हर समय हाज़िरी यकीनी बनाई जाये। कर्मचारियों के लिए गुरुद्वारा साहिबान के अंदर जरुरी प्रबंध किये जाएं। डॉ रुप सिंह ने कहा कि श्री हरिमन्दर साहब में पहुंच रही संगत को जागरुक किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में परिक्रमा में घोषणा कर एक दूसरे से दूरी बना कर चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और इसके साथ ही लंगर में भी कतारों की संख्या कम कर दी गई है। दर्शनी ड्योड़ी से आगे संगत को केवल दो कतारों में ही दर्शन करने के लिए भेजा जा रहा है और यहाँ भी आपसी दूरी को बनाई रखने के लिए सेवक कह रहे हैं।