विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर रविवार को शुरू हुई बूंदाबांदी के बाद कुछ समय कि तेज बारिश ने लोगों को गर्मी व उमस से राहत दिला दी है। इस बीच हवाएं तथा आसमान में बादल छाए रहने से लोगो ने राहत की सांस ली वही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं, पिछले काफी दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को बारिश ने राहत भी प्रदान की है। बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। गलियों व मोहल्लों में बच्चे बारिश का आनंद ले रहे है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में मौसम यथावत बना रहेगा और रुक-रुक कर बारिश होने से मौसम सुहावना बना रहेगा और लोगों को भी गर्मी से राहत मिलेगी।