सुरेश बटालवी की रिपोर्ट
अजनाला (पंजाब)। श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा में वीडियो बना कर टिक-टॉक अपलोड करने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि पवित्र स्थान श्री राम तीर्थ में भी युवक-युवती ने एक भद्दे गाने पर वीडियो बना कर टिक-टॉक पर वायरल कर दी।
इस सम्बन्धित बलजीत सिंह निवासी बल्ल खुर्द की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बलजीत सिंह ने बताया कि वह श्री राम तीर्थ धाम में सिक्योरिटी सुपरवाइजर है। सात फरवरी को श्री राम तीर्थ धाम में एक युवक-युवती ने पंजाबी गाने पेग मोटे लाके हान दिए तेरे विच वज्जन नु जी करदा पर एक वीडियो बनाई और उसे टिक-टॉक पर अपलोड कर दिया। इसके साथ श्री राम तीर्थ की मर्यादा भांग हुई है और श्रद्धालुओं को ठेस पहुंची है। इस सम्बन्धित एक हिंदी अखबार को जानकारी देते अमृतसर देहाती ईओ विंग के इंचार्ज हरपाल सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम सेल की सहायता से युवक-युवती के बारे में पता लगाया जा रहा है।