विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर । 12वीं के रिजल्ट में जिले के 12 टॉपरों से डीसी घनश्याम थोरी ने मुलाकात की। इन 12 टॉपरों में दस लड़कियां व दो लड़के शामिल हैं। जो मेडिकल, नॉन मेडिकल, कॉमर्स व आर्ट स्ट्रीम के हैं। डीसी ने कामयाबी के लिए बधाई देते हुए उन्हें 1.20 लाख की स्कॉलरशिप के चेक भी दिए।
डीसी घनश्याम थोरी ने टॉपरों से बातचीत के बाद उनकी कड़ी मेहनत व पढ़ाई के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि सभी को 10-10 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी गई है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को भी बधाई देते हुए कहा कि बच्चों की कामयाबी में उनका भी अहम योगदान रहा। उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि स्व अनुशासन व जिम्मेदारी का भाव कामयाबी की कुंजी है। इससे बच्चे अपने सपने साकार कर राज्य व देश के विकास में अहम योगदान दे सकते हैं। डीसी घनश्याम थोरी ने भरोसा दिलाया कि ऐसे होनहार बच्चों की मदद के लिए जिला प्रशासन हर वक्त तैयार है