विकास की रिपोर्ट
लुधियाना । लुधियाना के टिब्बा में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पिता द्वारा अपने जवान बेटे को जिंदा जलाया गया।
जानकारी के अनुसार मृतक सुधीर कुमार (22) प्राईवेट नौकरी करता था, जबकि उसका पिता रमेशवर पाल सुरक्षाकर्मी है। गत रात घर में जूठे बर्तनों को लेकर सुधीर और उसके पिता के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद सुधीर छत्त पर चला गया।सुधीर का पिता भी उसके पीछे ही चला गया, जहां उसने गुस्से में आकर छत्त पर पड़ा डंडा उठाकर सुधीर के सिर में मार दिया, जिसके बाद सुधीर बेसुध हो गया।
रमेशवर ने उसे मरा हुआ समझ नज़दीक कुछ समान इकट्ठा करके अपने जिंदा बेटे को आग के हवाले कर दिया। जब पड़ोसियों ने रमेशवर के घर में आग की लपटे देखीं तो रमेशवर कहने लगा कि उसने प्लास्टिक का समान जलाया है लेकिन लोगों को शक हो गया, जिसके बाद रमेशवर के दूसरे बेटे सुशील को मौके पर बुलाया गया। इस दौरान इस ख़ौफ़नाक वारदात का खुलासा हुआ। फ़िलहाल पुलिस ने रमेशवर पर मामला दर्ज करके उसे गिरफ़्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।