विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। सोमवार को एक बुजुर्ग औरत ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि उसे उसकी पुत्रवधू अक्सर तंग किया करती। सोमवार सुबह फिर से दोनों में विवाद हुआ और इस दौरान बहू ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसी बात से दुखी महिला ने कोई जहरीली चीज निगल ली। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश का पोस्टमॉर्टम करवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस के मुताबिक इस मामले में प्राथमिक जांच में झगड़े जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।मृतका की पहचान जालंधर के घास मंडी चौक इलाके की रोजी पत्नी अशोक कुमार के रूप में हुई है। उसके बेटे प्रिंस ने बयान दिए हैं कि वह सुबह घर पर था। उसकी मां साथ वाले कमरे में थी, जहां से अचानक कुछ गिरने की आवाज आई। वहां जाकर देखा तो उसकी मां नीचे गिरी हुई थी। उसे तुरंत अस्पताल ले गए तो वहां उसकी मौत हो गई।इस बारे में पड़ोसियों का कहना है कि बहू अपनी सास रोजी को बहुत परेशान करती थी। सोमवार सुबह भी करीब छह बजे सास-बहू में झगड़ा हुआ और इस दौरान बहू ने रोजी को थप्पड़ मार दिया। थोड़ी देर बाद ही रोजी ने कोई जहरीली चीज निगल ली। इसी के चलते उसकी मौत हुई है।दूसरी ओर थाना डिवीजन नंबर 5 के एसआई रविंद्र कुमार का कहना है कि महिला की मौत के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिलहाल मारपीट या लड़ाई-झगड़े जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानात के आधार पर पूरी जांच के बाद ही आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी।