विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर थाना मकसूदां के अंतर्गत पड़ते जालंधर कुंज में सब इंस्पेक्टर के बेटे ने प्रॉपर्टी कारोबारी पर पुरानी रंजिश में गोली चला दी। इसमें प्रॉपर्टी कारोबारी विष्णु और उसके साथी रमण कुमार बाल-बाल बचे हैं। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला आरोपित सब इंस्पेक्टर के बेटा है और वह काफी समय से जालंधर कुंज में रह रहा था। कुछ दिन पहले ही प्रॉपर्टी कारोबारी विष्णु और उनके साथी रमन कुमार के साथ उसकी कहासुनी हुई थी। रंजिश में बुधवार को उसने उन पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उनकी कार में लगी और इस कारण कार के शीशे टूट गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना मकसूदां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है प्रॉपर्टी कारोबारी विष्णु ने बताया कि तीन दिन पहले वरियाणा में उनका आरोपित से झगड़ा हुआ था। उनके साथ के एक व्यक्ति को चोट लगी थी, जिसकी उन्होंने सिविल अस्पताल में एमएलआर कटवाई थी। इसकी शिकायत भी मकसूदां पुलिस को की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को वे जा रहे थे तो आरोपित ने पीछे से गोली चला दी। वे किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे।विष्णु के फौजी दोस्त रमन ने बताया कि वह दो दिन पहले ही छुट्टी पर आया है। जन्मदिन की पार्टी में जाने के लिए विष्णु से गाड़ी लेने के लिए आया था। जैसे ही वह गाड़ी लेकर निकला तो आरोपित ने पीछे से गोली चला दी। उसे तो यह भी पता नहीं था कि पहले किस बात पर झगड़ा हुआ था।