विकास कुमार की रिपोर्ट
जालंधरःवीरवार सुबह बड़ी संख्या में लोगों ने मकसूदां मंडी में पहुंचकर सब्जी की खरीदारी की। इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मी बेबस दिखे। पुलिस और प्रशासन तमाम प्रयास के बाद भी शहर में कर्फ्यू का पालन करवाने में नाकाम हैं।वीरवार सुबह भी लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आए। कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए मकसूदां मंडी में सब्जी विक्रेताओं और खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां आज आम दिनों से ज्यादा भीड़ पहुंची है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारी बेबस हो गए हैं। देखना यह है कि बुधवार की तरह ही पुलिस लोगों को खदेड़ देगी या नहीं। क्योंकि भले ही कुछ जरूरतमंदों की मजबूरी हो मगर उन्हें यूं अपनी और दूसरों की जिंदगी खतरे में नहीं डालनी है।
शहर के कई गली मोहल्लों में भी किराना की दुकानें की दुकानें खोली गई हैं। इन पर दूध आदि जरूरी चीजों की खरीदारी करने के लिए पहुंचे हैं। शहीदां चौक और सेंट्रल टाउन में कई जगह लोग खरीदारी करने के लिए घरों से बाहर निकल आएं हैं। दूसरी ओर, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्फ्यू के उल्लंघन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहे हैं।
जालंधर में सुबह बिना प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में ढील की घोषणा के दुकानों पर खरीदारी उमड़े लोग। अच्छी बात यह है कि उन्होंने एक-दूसरे से दूरी बनाकर चीजें खरीदीं।
जालंधरः वीरवार सुबह शहीदां चौक में एक दुकान से दूध खरीदते हुए लोग।
मकसूदां मंडी में सड़ने लगी सब्जियां
इधर, बिक्री न होने के कारण मकसूदां मंडी में सब्जियों का स्टॉक सड़ने लगा है। कई दुकानदारों ने सड़ने वाली सब्जियों को बाहर फेंक दिया। जगह-जगह सड़ रही गाजर, संतरों, करेलों और अन्य सब्जियों के ढेर लगने शुरू हो गए हैं। कहीं इनमें पशु मुंह मार रहे हैं तो कहीं गरीब और जरूरतमंद ढेर से सब्जियां चुनकर अपने घर ले जा रहे हैं।
जालंधरः कर्फ्यू लगने के बाद मकसूदां मंडी में सब्जियां सड़ने लगी है। दुकानदार स्टॉक बाहर फेंक रहे हैं।
उधर, सेंट्रल टाउन, भगत सिंह चौक सहित शहर के कई इलाकों में सुबह-सुबह दुकानदारों ने आधा शटर खोलकर लोगों को राशन, दूध और अन्य जरूरी चीजों की बिक्री की। यहां बुधवार को भी यही माहौल था।
जिला प्रशासन अभी तक जरूरी वस्तुओं की डोर टू डोर सप्लाई को लेकर वेंडरों की लिस्ट व नंबर नहीं जारी कर सका है। इस कारण लोग परेशान हो रहे हैं और कर्फ्यू तोड़कर जरूरी चीजों की खरीदारी कर रहे हैं।