विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर हिंदुस्तान शिवसेना के सिटी वाईस प्रधान विशाल कुमार ने कहा की अयोध्या में पांच अगस्त को श्री राम मंदिर के भूमि पूजन होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी देशवासियों के मन में खुशी की लहर है उन्होने सभी लोगो से 5 अगस्त को अपने घरों और मंदिरो में दीपमाला करने का आह्वान भी किया विशाल कुमार ने कहा की अयोध्या निर्माण कार्य में न पहुंचने का सभी सेवकों को मलाल तो जरुर है। लेकिन, इससे कहीं ज्यादा खुशी राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ होने की है। वह भले ही वहां नहीं जा पा रहे। लेकिन, जिस समय अयोध्या में भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा, ठीक उसी समय यहां पर अपने-अपने घरों के साथ मंदिरों में भी भगवान राम की पूजा-अर्चना करेंगे। श्री मंदिर मंदिर को लेकर कानूनी लड़ाई के साथ लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार राम भक्तों की जीत हुई है।