संवाददाता
तरनतारन, पंजाब के तरनतारन के नजदीकी गांव डालेके में शनिवार को नगर कीर्तन के दौरान चलाये जाने वाले पटाखों की बोरियों में आग लग जाने से हुए धमाके में 3 श्रद्धालुओं की मौत गयी, जबकि 20 जख्मी हो गये। घायलों में से 11 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अमृतसर के अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बाबा दीप सिंह जी की जयंती को समर्पित यह नगर कीर्तन पहुविंड के गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह से गुरुद्वारा टाहला साहिब जा रहा था। इस दौरान पटाखे भी चलाये जा रहे थे। पटाखे बोरियों में भरकर एक ट्रॉली में रखे थे। गांव डालेके के पास आतिशबाजी से निकली चिंगारी से बोरियों में रखे पटाखों में आग लग गयी और जोरदार धमाका हुआ। अफरा-तफरी मच गयी। एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी। उसके शरीर के अंग दूर तक बिखर गये। उसकी पहचान पहुविंड गांव के मनप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। धमाके में गंभीर रूप से जख्मी हुए इसी गांव के 12 वर्षीय गुरप्रीत सिंह की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। हादसे में मारे गये तीसरे व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पायी। डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार सभ्रवाल ने हादसे में 2 लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने मृतकाें के परिवार को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। घायलों का इलाज मुफ्त किया जाएगा।घायलों में ज्यादातर की उम्र 15 से 25 साल के बीच है। सिविल अस्पताल के एसएमओ इंचार्ज डॉ. इंद्रमोहन गुप्ता ने बताया कि हादसे में सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम इलाज में जुट गयी। कुछ घायलों को निजी अस्पताल में भी दाखिल कराया गया है। नगर कीर्तन का प्रबंध अमृतसर वाले भाई गुरकिरपाल सिंह की तरफ से किया गया था।
उधर, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने हादसे में अफसोस जताते हुए कहा कि घायलों के मुफ्त इलाज के लिए श्री गुरु रामदास अस्पताल में इंतजाम किया गया है।