विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर शहर मे बंद के चलते इसका असर सिटी रेलवे स्टेशन पर भी दिखा। किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते ट्रेनें पहले से ही बंद हैं। कोई भी ट्रेन पंजाब की सीमा में प्रवेश नहीं कर पा रही है। ट्रेनों को अंबाला तक ही लाया जा रहा है और वहीं से वापसी के गंणतव्य पर भेजा जा रहा है।
पंजाब बंद की वजह से हर गली-मोहल्ले व बाजारों की दुकानों व दफ्तरों को विभिन्न संगठनों की तरफ से बंद करवा जा रहा है। जिस वजह से स्टेशन पर ट्रेन टिकट का रिफंड लेने के लिए आने वाले यात्री भी स्टेशन पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। यही कारण है कि सिटी रेलवे स्टेशन पर इक्का-दुक्का लोगों के सिवाए स्टेशन पर भी कोई यात्री नजर नहीं आ रहा है और टिकट काउंटर भी पूरी तरह से खाली पड़े हुए हैं।