सुरिंदर प्रसाद की रिपोर्ट
लुधियाना – सख्त कानूनों के बावजूद रेप के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला पंजाब के शहर लुधियाना के गांव मंडियानी कलां में सामने आया है। यहां पांच आरोपियों ने एक नवविवाहिता से रेप किया और बाद में शापिंग माल के बाहर लड़की को फेंककर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पीडि़ता हैबोवाल की रहने वाली है और शादी ब्याह में मेहंदी लगाने का काम करती है। शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने पीड़िता को मेहंदी लगाने के लिए एमबीडी माल के नजदीक बुलाया था। जब पीडि़ता पहुंची तो आरोपी उसे गांव मंडियानी ले गए। पहले तो ल़ड़की को कुछ समझ नहीं आया लेकिन बाद में आरोपी उसे धमकाने लगे। गांव मंडियानी की कोठी में पांच आरोपियों ने लड़की से रेप किया। रेप के बाद आरोपी लड़की को ग्रैंड वाक माल के बाहर फेंककर फरार हो गए जहां पीड़िता ने फोन करके अपने पति को बुलाया।पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जांच अधिकारी गुरबंस सिंह ने बताया कि कथित दोषियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पीड़िता की शादी कुछ समय पहले ही हुई है।