राजेश कुमार की रिपोर्ट
अमृतसर: टिक-टॉक और अन्य सोशल मीडिया एप्लीकेशनों ने लोगों के दिमागों को इस हद तक खराब कर दिया है कि वह ऐसी ऊटपटांग हरकतें करने लग जाते हैं कि उन्हें किसी जगह की पवित्रता और मर्यादा का भी ख्याल नहीं रहता। एक बार फिर श्री हरिमन्दर साहिब की परिक्रमा में टिक-टॉक वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने सख्त नोटिस लिया है।
शिरोमणि समिति का कहना है कि सिख भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि श्री हरिमन्दर साहिब की परिक्रमा में तीन लड़कियों की तरफ से पंजाबी गाने पैग मोटे-मोटे पर बनाई टिक-टॉक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में तीन लड़कियां पंजाबी गाने पर श्री हरिमन्दर साहिब की परिक्रमा में घूमती नजर आ रही हैं। यहां बता दें कि यह कोई पहले मामला नहीं, इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।