एनबीडी पंजाब डेस्क
लुधियाना। ड्राइवर कल्याण संघ भारत के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि ड्राइवर भाइयों की सेवा एवं समस्याओं को अनदेखा न करें। ड्राइवर भाई देश के हरेक क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाता है और अपनी जान की परवाह नहीं करता है। कोरोना काल में भी ड्राइवर भाईयों ने देश की सेवा करते हुए अपनी जान की परवाह नहीं की उसके बाद भी ड्राइवर भाईयों के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा कोई सहायता या सम्मान नहीं दिया गया। आज के समय में सबसे अधिक शोषण पुलिस प्रशासन, आर टी ओ, स्पीड चालान, रिश्वतखोरी आदि के माध्यम से ड्राइवर भाइयों का ही हो रहा है। भारत की पुलिस आरटीओ ड्राइवर भाई और सिंगल मोटर मालिक को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रही है। हम भारत के ड्राइवर है
आज भिखारी बन चुके हैं, बच्चों के भविष्य का सवाल है। कंपनियां कमीशन के नाम पर हमें लूट रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश को आगे प्रगति पर ले जाने मे हमारे देश के ड्राइवरो का भी बड़ा योगदान है। मेरा आपसे अनुरोध है कि सभी ड्राइवर भाईयों के सम्मान में 365 दिनों में कोई भी एक दिन में ड्राइवर दिवस के रूप में अथवा साल में एक दिन जो आपको उचित लगे ड्राइवर दिवस की घोषणा करके देश की मूलभूत जरूरतों की पूर्ति करने वाले ड्राइवर भाइयों को सम्मानित करे। आज की उपेक्षित न्यायिक प्रणाली में संसोधन करके केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी ड्राइवर व्यवसाय से संबंधित लाइसेंस धारक ड्राइवर भाइयों के लिए एक ड्राइवर आयोग का गठन करवायें एवं केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर समस्त भारतवर्ष के ड्राइवर भाईयों के लिए तुरंत प्रभाव से सहायता प्रदान करवाने का कष्ट करें। जिससे आपका नारा सबका साथ सबका विकास सार्थक हो सके। ड्राइवर भाईयों के लिए एक सुरक्षित सम्मानित उज्जवल भविष्य आपके आशीर्वाद से प्राप्त हो सके।