विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर मोगा के जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में डीसी ऑफिस के बाहर लगे राष्ट्रीय ध्वज को उतारकर खालिस्तान का झंडा फहराने की घटना से जालंधर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जैसे ही इस घटना की खबर मिली, तुरंत डीसी दफ्तर के सिक्योरिटी इंचार्ज ने पूरे परिसर का दौरा किया और डीसी दफ्तर के मेन गेट की तरफ लगे राष्ट्रीय ध्वज की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए। इसके अलावा गेट पर भी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना पूरी पूछताछ के अंदर ना आ सके।जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में होमगार्ड दफ्तर के बाहर भी राष्ट्रीय ध्वज लगा हुआ है। वहां भी होमगार्ड अधिकारियों को सूचना देकर सतर्क कर दिया गया है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति झंडे के करीब ना जा सके। वहीं राज्य सरकार के खुफिया विभाग भी राष्ट्रीय ध्वज की सुरक्षा को लेकर मोगा में बरती गई लापरवाही के मद्देनजर यहां भी निगाह रख रहे हैं ताकि मोगा जैसी हरकत जालंधर में ना हो सके। डिप्टी कमिश्नर दफ्तर से भी सभी विभागों के मुखिया को हिदायत जारी कर दी गई है कि अगर उनके यहां राष्ट्रीय ध्वज लगा हुआ है तो तुरंत उसकी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर ली जाए।वहीं, इस घटना के बाद जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह को लेकर भी पुलिस चौकस हो गई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने सभी अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो और शरारती तत्व समागम स्थल के नजदीक न पहुंच सके, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की योजना तैयार की जा रही है।