विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। जालंधर में भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोविड-19 के कारण इस दिन की रौनक थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन देश प्रेमियों का उत्साह कम नहीं है। जालंधर पुलिस ने भी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी है। रविवार को पुलिस ने बाजारों में बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की मदद से सर्च अभियान चलाया। वहीं फ्लैग मार्च भी निकाला। पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी। किसी भी लावारिस वस्तु को ना छूने और पुलिस को तुरंत सूचना देने की बात कही। इस दौरान वाहनों की चेकिंग भी की गई।लोहड़ी को लेकर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होगी। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने सारे थानों के प्रभारियों को आदेश दिए हैं शहर के चौराहों पर नाकाबंदी बढ़ाई जाए। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित होटल तथा सार्वजनिक स्थानों व मुख्य बाजारों में सुरक्षा को लेकर विशेष बंदोबस्त किए जाएं। पुलिस कमिश्नर ने गश्त बढ़ाने के साथ-साथ संदिग्धों पर नजर रखने के लिए बाजारों में सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को तैनात करने के आदेश दिए हैं।