विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर । जालंधर में गुरुवार को एक नवजात खाली प्लॉट में पड़ा मिला। रोने की आवाज सुनकर सैर कर रहे लोगों ने देखा तो उसके पेट पर चोट लगी होने के कारण खून बह रहा था। आसपास कुत्तों का झुंड मंडरा रहा था। लोगों ने बच्चे को उठाकर तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में शिशु की हालत नाजुक है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर इसे इस हाल में फेंकने वाली अज्ञात महिला की तलाश शुरू कर दी है मामला शहर के बूटां पिंड का है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7 बजे सैर कर रहे लोगों ने खाली प्लॉट से एक बच्चे की रोने की आवाज सुनी। पास जाकर देखा तो वहां कुत्तों का झुंड भी घूम रहा था। वहां नवजात शिशु पड़ा हुआ था। इस बारे में स्थानीय निवासी रमेश ने बताया कि उनका घर प्लॉट के पास ही है। वहां से गुजर रहे लोगों ने बताया था कि वहां प्लॉट में से किसी बच्चे के रोने की आवाज आ रही है। वह प्लॉट के अंदर गया तो देखा कि बच्चा, जो कुछ घंटे पहले ही पैदा हुआ लग रहा था, पड़ा हुआ था। उसके पेट के पास चोट लगी थी और उसमें से खून निकल रहा था। वहां पर कुत्ते भी घूम रहे थे। उसने लोगों की मदद से कुत्तों को भगाया और फिर बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंच गया। इस दौरान उसने थाना छह की पुलिस को भी सूचित कर दिया था।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि नर शिशु होने की वजह से यह किसी अविवाहित मां की करतूत लग रही है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने बच्चे को शिशु वार्ड में रख लिया है। जांच के बाद पता चलेगा कि बच्चा कितनी देर पहले पैदा हुआ था। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं, जिससे यह पता लगाया जाएगा कि बच्चा किसने फेंका है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अस्पतालों से भी पता लगाया जाएगा कि गत रात कहां-कहां पर बच्चे पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिसने भी यह काम किया है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. बरजिंदर सिंह ने बताया कि बच्चे को निक्कू वार्ड में रख दिया गया है। अभी उसकी हालत नाजुक है, इलाज किया जा रहा है।