विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर । सिविल अस्पताल ने पिछले करीब चार महीने से कोरोना के मरीजों का इलाज उनकी देखभाल करने वाले स्टाफ को वीरवार को विशेष सम्मान देकर प्रोत्साहित किया। इसके लिए सिविल अस्पताल में हुए सम्मान समारोह में डॉक्टरों और स्टाफ नर्सों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वीरवार को डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. अभिषेक सच्चर, डॉ. अमिता लूना, डॉ. परमिंदर सिंह, डॉ. गुरमिंदर सिंह, डॉ. सौरभ, डॉ. मोहित बंसल, डॉ. अमरजीत सिंह रियाड़, डॉ. मनप्रीत सिंह घुम्मन, डॉ. रमन गुप्ता को सम्मानित किया गया।सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. हरिंदर पाल सिंह ने बताया कि सम्मान समारोह में कोरोना संकट में दिन-रात डॉक्टर व स्टाफ के सदस्य मेहनत कर रहे हैं। स्टाफ में एक नई एनर्जी भरने के लिए कोरोना के योद्धाओं के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।एसएमओ डॉ. चरणजीव सिंह ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ के सदस्य गर्मी में पीपीई किटें डाल कर करीब आठ घंटे तक वार्डों में दाखिल मरीजों का इलाज कर रहे हैं। डॉ. परमजीत सिंह ने बताया कि एनेस्थीसिया विभाग के सात डाक्टरों की टीम सिविल अस्पताल में 28 बेड के आईसीयू में कोरोना के गंभीर मरीजों के अलावा सांप के डंसे मरीजों को भी मौत के मुंह से बचा रहे हैं। इसके अलावा ईएसआई अस्पताल और सिविल अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में सीजेरियन भी करवा रहे हैं।