विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर, जालंधर में भारत बंद को लेकर किसानों ने पीएपी चौक पर धरना शुरू कर दिया है। वह वहां दरियां बिछाकर बैठ गए हैं। हालांकि इस बीच खास नजारा भी देखने को मिला। जालंधर से बारात के साथ लुधियाना के लिए निकले एक दूल्हे की कार किसानों के धरने के कारण फंस गई। कार को देखकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस बीच प्रदर्शनकारी किसानों ने मौके की नजाकत भांप दूल्हे की कार और बारात को लुधियाना की ओर जाने दिया।उधर, गोराया में भी शादी करने निकला एक दूल्हे की कार किसानों के धरना प्रदर्शन में फंस गई। इसके बाद एसएसओ हरदीप सिंह ने मौके पर स्थिति संभाली और उसे सकुशल वहां से बाहर निकाला। इस बीच बड़ी संख्या में किसान पीएपी चौक पर एकत्र होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने जालंधर पानीपत हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। वे मोदी सरकार से तीनों कृषि सुधार कानून वापस लेकर किसानों को राहत देने की मांग उठा रहे हैं।मंगलवार सुबह भारत बंद के दौरान दरियां बिछा पीएपी चौक पर किसानों ने धरना शुरू कर दिया है।