राजेश की रिपोर्ट
चंडीगढ़: कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए 24 मार्च से लागू 21 दिवसीय लॉकडाऊन के दौरान पंजाब में कफ्यरू का उल्लंघन करने वालों के लिए 21 ‘खुले‘ जेल बनाये गये हैं। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि कफ्यरू का सख्ती से पालन करने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन कफ्यरू का उल्लंघन करने वालों के लिए ‘खुले‘ जेल बना रहे हैं और 21 ऐसे जेल स्थापित किये गये हैं और कल और जेलों को अधिसूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी कफ्यरू का उल्लंघन करेगा तो उस पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और इन जेलों में भेजा जाएगा।
इसीके साथ पुलिस महानिदेशक ने आज कोविड-19 संकट को लेकर ‘फेक न्यूज‘ फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रखने के लिए एक विशेष टीम के गठन की घोषणा की। यह टीम गलत खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। इस टीम का नेतृत्व सहायक पुलिस महानिदेशक रैंक का अधिकारी करेगा। गुप्ता ने कहा कि गलत खबरें फैलाने वालों के खिलाफ भी आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब पुलिस की दादागिरी दिखाते हुए इस वीडियो को देखें
उन्होंने कहा कि व्हाटसएप समूहों में गलत खबरें फैलाने पर जिम्मेवारी समूह के एडमिन की होगी और इसलिए समूहों के एडमिन को उन तत्वों का खुलासा करने में पुलिस की मदद करनी होगी जो उनके समूहों में ‘पर्सनल एजेंडा‘ के कारण गलत खबरें फैलाते हैं। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिसकर्मी राहत कार्यों में युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं और गुरद्वारों, गैर सरकारी संगठनों व स्वयंसेवी नागरिकों की मदद से भोजन व राशन का वितरण किया जा रहा है।